कुछ कहानियाँ कुछ कवितायें आपके अकेलेपन में साथ होती है
उस वक्त़ जब आप भीड़ से परे अपने साथ होते है ...
किसीके दूर जाने से पता चलता है पास होने का सही अर्थ,
तब तब वो कविता कहानियाँ उस पुरे खालीपन को भर देती है….
मेरे लिए वो कविता, कहानी, वो नज़्म और गझ़ल कुछ खास है
क्यो की उसमें छिपी मासुमियत किसी के होने का सबूत है...
लोग केहेते है गझल में दिल की बात छिपी होती है,
मेरी छोटी सी ये नज़्म जिंदगी की खुबसुरती बयाँ करती है !!
-Kavita
No comments:
Post a Comment